झड़प में चार जख्मी, छह गिरफ्तार

बेला : थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में रविवार की रात दो गुटों के बीच झड़प में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी एक पक्ष के मो रज्जाउल्लाह मुस्तफा उर्फ जुम्मन, मो छोटे एवं दूसरे पक्ष के मो इजहारूल एवं मो आलम को इलाज के लिए परिहार पीएचसी में भरती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

बेला : थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में रविवार की रात दो गुटों के बीच झड़प में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी एक पक्ष के मो रज्जाउल्लाह मुस्तफा उर्फ जुम्मन, मो छोटे एवं दूसरे पक्ष के मो इजहारूल एवं मो आलम को इलाज के लिए परिहार पीएचसी में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुट के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की सूझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार, मामूली बात पर दोनों गुट के लोग फरसा, गंड़ासा, लाठी, तलवार लेकर एक दूसरे पर हमला बोल दिया. बीच बचाव में कुछ लोगों को चोटे भी आयी हैं. गिरफ्तार लोगों में मो रजाउल्लाह मुस्तफा उर्फ जुम्मन, मो लालबाबू, मो रईस, मो इजहारूल, मो आलम एवं मो आसिफ उर्फ शिबली शामिल है. प्रथम पक्ष के मो रजाउल्लाह मुस्तफा ने प्राथमिकी में मो इजहारूल, मो आलम समेत छह लोगों को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष के मो इजहारूल ने प्राथमिकी में मो छोटे समेत सात लोगों को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version