जेपी सेनानियों ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त की

रून्नीसैदपुर : जेपी सेनानी विचार मंच की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी वस्त्रागार के प्रांगण में सोमवार को चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें जेपी आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले तमाम जेपी सेनानियों को पेंशन देने की मांग की गयी. जेपी सेनानियों को मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ा कर दो गुणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 4:05 PM

रून्नीसैदपुर : जेपी सेनानी विचार मंच की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी वस्त्रागार के प्रांगण में सोमवार को चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें जेपी आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले तमाम जेपी सेनानियों को पेंशन देने की मांग की गयी. जेपी सेनानियों को मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ा कर दो गुणा किये जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया. बैठक में वक्ताओं ने जेपी सेनानियों के विधवाओं को पेंशन दिये जाने एवं पेंशनधारियों को दिये जा रहे पेंशन का भुगतान नियमित करने की मांग की. मौके पर उमाशंकर सिंह, नंदू भाई पटेल, रमेश सिंह, नरेंद्र मिश्र, चंदेश्वर सिंह, अदभूत झा, अमरनाथ सिंह, कृष्णचंद्र राय, रत्नेश्वर सिंह व मो अकूब समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version