मिलनसार प्रवृत्ति के इनसान थे मुरारी बाबू
रीगा : जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं आकाशवाणी के संवाददाता रहे सत्येंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुरारी बाबू के निधन से पूरे प्रखंड के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. मंगलवार को स्थानीय प्रेस भवन में पत्रकार विनय कुमार झा की अध्यक्षता में एक शोकसभा हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने दो […]
रीगा : जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं आकाशवाणी के संवाददाता रहे सत्येंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुरारी बाबू के निधन से पूरे प्रखंड के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. मंगलवार को स्थानीय प्रेस भवन में पत्रकार विनय कुमार झा की अध्यक्षता में एक शोकसभा हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व सिंह को श्रद्धांजलि दी. पत्रकार अभय कुमार सिंह ने कहा कि सत्येंद्र बाबू प्रखंड के बभनगामा गांव निवासी पूर्व मुखिया स्व अंबिका प्रसाद सिंह के पुत्र थे. वह बहुत मिलनसार प्रवृत्ति के इनसान थे. शोकसभा में पत्रकार मोहन प्रसाद सिंह, कैलाश बिहारी मिश्र, मिठू राजा के अलावा पारसनाथ सिंह, बाबू लाल भारती, विजय पासवान, श्रीनाथ मिश्र, अभिराम पटेल, कृष्ण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.