प्रत्येक मंगलवार को होगी कृषि टास्क फोर्स की बैठक

— कृषि उत्पाद आयुक्त ने डीएम को भेजा पत्र — डीएम होंगे अध्यक्ष तो डीडीसी उपाध्यक्ष डुमरा : कृषि विभाग के योजनाओं में पारदर्शिता लाने व विभिन्न कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा के लिए एक बार फिर से जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जायेगी. इस बाबत कृषि उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 7:05 PM

— कृषि उत्पाद आयुक्त ने डीएम को भेजा पत्र — डीएम होंगे अध्यक्ष तो डीडीसी उपाध्यक्ष डुमरा : कृषि विभाग के योजनाओं में पारदर्शिता लाने व विभिन्न कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा के लिए एक बार फिर से जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जायेगी. इस बाबत कृषि उत्पादन आयुक्त ने डीएम को पत्र भेज कर विस्तृत दिशा-निर्देश से अवगत कराया है. — टास्क फोर्स का गठन कृषि टास्क फोर्स में डीएम को अध्यक्ष व डीडीसी को उपाध्यक्ष नामित किया गया है. जबकि डीएओ को सदस्य सचिव तो परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक, डीसीओ, डीएचओ, डीएफओ, एलडीएम, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक एवं जल संसाधन, लघु जल संसाधन व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सदस्य नामित किया गया है. — टास्क फोर्स का दायित्व टास्क फोर्स कृषि रोड मैप में वर्णित गतिविधियों की उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए विभागवार समीक्षा व समन्वय स्थापित करने का काम करेगी. साथ हीं योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने व लक्ष्य की उपलब्धि शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version