युवा एक्सप्रेस रथ का भव्य स्वागत

फोटो-16 रथ का स्वागत करते युवा जदयू कार्यकर्ता — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया था रवाना– बोले राहुल, युवाओं की मेहनत से नीतीश लड़ेंगे चुनाव– मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्पसीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया युवा एक्सप्रेस रथ बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 7:05 PM

फोटो-16 रथ का स्वागत करते युवा जदयू कार्यकर्ता — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया था रवाना– बोले राहुल, युवाओं की मेहनत से नीतीश लड़ेंगे चुनाव– मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्पसीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया युवा एक्सप्रेस रथ बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचा. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, शिवहर युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल गौरव एवं युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया. युवा एक्सप्रेस रथ की अगुवाई युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी ई राघव धर्मेंद्र सिंह एवं प्रदेश महासचिव मनीष सिंह कर रहे थे. स्वागत के पश्चात जिला अतिथि गृह में जिलाध्यक्ष राहुल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें घर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की बात की गयी. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार जी यह चुनाव युवाओं के मेहनत व संघर्ष से लड़ेंगे. इस चुनाव में बिहार हीं नहीं पूरे देश की सबसे जनसंख्या वाली वोटर युवाओं का अहम रोल है. जनता चुनाव में सूद समेत मुआवजा देगी. मौके पर हरि यादव, महबूब खां, पिंटू कुमार तन्ना, गौरव राय, सफीउद्दीन पलाई, रवींद्र यादव, मोहन राउत, दिनेश शर्मा, खुशी लाल कुशवाहा समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version