7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से दिनदहाड़े 1.47 लाख की लूट

— ढांगर मवि के पास दिया घटना को अंजाम– महादेव बस में सवार था गल्ला व्यवसायी रमण– पुनौरा से हीं पीछा कर रहे थे दो बाइक सवार अपराधीपरसौनी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 पर ढांगर मवि के पास बेखौफ अपराधियों ने बस पर सवार एक व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर 1.47 लाख रुपये लूट लिये. […]

— ढांगर मवि के पास दिया घटना को अंजाम– महादेव बस में सवार था गल्ला व्यवसायी रमण– पुनौरा से हीं पीछा कर रहे थे दो बाइक सवार अपराधीपरसौनी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 पर ढांगर मवि के पास बेखौफ अपराधियों ने बस पर सवार एक व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर 1.47 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. दिनदहाड़े लूट की उक्त घटना से लोग हतप्रभ है, वहीं इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू किया है. पीडि़त गल्ला व्यवसायी शंकर साह का पुत्र रमण कुमार नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा का रहनेवाला है. उसने बताया है कि वह महादेव बस पर सवार होकर धनकौल बाजार(शिवहर) व्यावसायिक कार्यों से जा रहा था. एक बाइक पर सवार दो अपराधी पुनौरा से हीं उसका पीछा कर रहे थे. ढांगर मध्य विद्यालय पहुंचने पर बाइक सवार दोनों अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रोक दिया. इसके बाद बस के अंदर दाखिल हुआ और व्यवसायी पर पिस्तौल तान दिया. जान बचाने के ख्याल से व्यवसायी ने रुपये से भरा बैग दे दिया. पिस्तौल देख बस में सवार यात्री सहम गये और जान के भय से कोई प्रतिरोध नहीं किया. इसके बाद दोनों अपराधी पिस्तौल लहराते शिवहर की ओर भाग निकले. रमन के आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें