Advertisement
मशाल जुलूस व बंद को सफल बनाने की अपील
सीतामढ़ी : हसौल चौक स्थित मदनी मुसाफिरखाना में शुक्रवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष शफीक खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें आगामी 26 जुलाई को मशाल जुलूस व 27 जुलाई को बिहार बंद के तहत सीतामढ़ी बंद को पूरी तरह सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा […]
सीतामढ़ी : हसौल चौक स्थित मदनी मुसाफिरखाना में शुक्रवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष शफीक खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें आगामी 26 जुलाई को मशाल जुलूस व 27 जुलाई को बिहार बंद के तहत सीतामढ़ी बंद को पूरी तरह सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना प्रकाशित करने में केंद्र की भाजपा सरकार टाल मटोल कर रही है. जातीय जनगणना 1931 में पहली बार हुआ था, उसके बाद आजाद भारत में अभी तक जातीय जनगणना नहीं किया गया. जातीय जनगणना वह रास्ता है, जिससे पिछड़ों, दलितों, अकलियतों व गरीबों के भाग्य का पिटारा खुल सकता है.
पुरखों के हक को किसी भी हाल में हासिल किया जायेगा. वक्ताओं ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव एकमात्र सामाजिक न्याय व सांप्रदायिक सद्भाव के मसीहा है, जिन्होंने इस देश के 80 प्रतिशत आबादी से जुड़े सवाल को उठाया है. केंद्र की भाजपा सरकार इस सवाल को छुपाना चाहती है. यहीं कारण है कि भाजपा जातीय जनगणना को प्रकाशित नहीं करना चाहती है.
भाजपा के गलत रवैया के कारण 27 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इसी क्रम में 26 जुलाई को जानकी स्थान से शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा व 27 को सीतामढ़ी बंद रखा जायेगा. बैठक में पूर्व सांसद अनवारूल हक, जिला प्रभारी राम आशीष यादव, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, विधायक दिलीप राय, पूर्व विधायक जयनंदन प्रसाद यादव, नागेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, वरीय नेता तारकेश्वर प्रसाद यादव, दिलीप यादव, चंद्रजीत प्रसाद यादव, कृष्णा यादव, अरुण कुमार यादव, विनोद प्रसाद यादव, सुनील यादव, संजीत कुमार छोटू, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामनरेश मंडल, जीतेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुशवाहा, रामविनय कुशवाहा, अभिराम पांडेय, साकिर हुसैन व खुर्शीद आलम समेत अन्य मौजूद थे.
सड़क मरम्मत की मांग
शिवहर. कांग्रेस के प्रखंड प्रभारी मुकेश सिंह ने एसडीओ को एक आवेदन देकर शिवहर-परदेसिया पथ की मरम्मत बरसात पूर्व कराने की मांग की है. श्री सिंह ने 11 समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया है और निदान की मांग की है.
पीएम के झांसे में नहीं आयेंगे छात्र : सुजीत
सीतामढ़ी : त्र समागम के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सपनों के सौदागर हैं. उन्होंने देश के छात्र व युवाओं को हवा-हवाई सपना दिखा कर ठगने का काम किया है. रोजगार के अभाव में छात्र व युवा आत्महत्या पर मजबूर हो रहे हैं.
चुनाव से पहले युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने की बात कहते थे, आज उसके विपरीत हो रहा है. इसका जवाब उन्हें 25 जुलाई को प्रस्तावित परिवर्तन रैली में जनता को देना चाहिए. विधानसभा के चुनाव में बिहार के छात्र व युवा उनके झांसा में नहीं आने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement