ऐतिहासिक होगी पीएम की परिवर्तन रैली : जिलाध्यक्ष
सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी. अभी तक ऐसी रैली बिहार में कभी आयोजित नहीं हुई होगी. उक्त बातें पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को कही. सीतामढ़ी उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण जिला दोनों […]
सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी. अभी तक ऐसी रैली बिहार में कभी आयोजित नहीं हुई होगी. उक्त बातें पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को कही.
सीतामढ़ी उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण जिला
दोनों जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने जिला भाजपा को पत्र के माध्यम से राष्ट्र के विकास व आम जनता के उत्थान की जानकारी दी है. कहा कि, सीतामढ़ी, उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण जिला है. 25 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता, मोदी समर्थक व आम जनता रैली में शामिल हो रहे है.
यह आंकड़ा नहीं, बल्कि सच्चई है. अब तक 358 बस व 472 छोटी वाहनों को रिजर्व किया जा चुका है. संख्या बढ़ भी सकती है. इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता व मोदी समर्थक निजी छोटे वाहनों से जायेंगे. जिले भीर से करीब 4 सौ ऑटो रिक्शा व अन्य छोटे वाहनों पर प्रचार-प्रसार के लिए एक से बढ़ कर एक स्लोगन वाला बैनर लगाया गया है. चक्कर मैदान में क्षमता से दोगुनी भीड़ रहने की संभावना है. प्रदेश से 20 हजार कार्यकर्ता का लक्ष्य मिला था. लोगों ने पीएम को देखने की इच्छा रहने के कारण लक्ष्य से अधिक लोग रैली में जा रहे हैं.
टोल प्लाजा के पास होगी वीडियोग्राफी
सभी वाहन सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर से बुक कराया गया है. बुकिंग सूची आ चुकी है. सभी वाहन के वीडियोग्राफी की व्यवस्था रून्नीसैदपुर टोल प्लाजा के पास होगी. सभी वाहन एमआइटी कैंपस मुजफ्फरपुर के पास ठहरेगी. वहां से कार्यकर्ता जत्था बना कर पैदल मार्च करते हुए तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी तय कर चक्कर मैदान पहुंचेगी.