शहर के होटलों में डीएसपी ने की छापेमारी
सीतामढ़ी : डीएसपी एमएन उपाध्याय के नेतृत्व में शहर के होटलों में छापामारी की गयी. होटल मिनी ताज में छापामारी के दौरान ही डीएसपी द्वारा वाणिज्य कर अधिकारी संतोष कुमार को होटल में बुलाया गया. होटल मालिक पर मनमानी करने व सेल टैक्स के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है. बताया गया […]
सीतामढ़ी : डीएसपी एमएन उपाध्याय के नेतृत्व में शहर के होटलों में छापामारी की गयी. होटल मिनी ताज में छापामारी के दौरान ही डीएसपी द्वारा वाणिज्य कर अधिकारी संतोष कुमार को होटल में बुलाया गया.
होटल मालिक पर मनमानी करने व सेल टैक्स के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि शहर के करीब-करीब तमाम होटल संचालक सेल टैक्स के नियमों को नहीं मानते हैं. बिना पहचान पत्र के किसी व्यक्ति को होटल में ठहरने की अनुमति नहीं देना है, लेकिन इसका भी पालन नहीं किया जाता है.
डीएसपी श्री उपाध्याय ने मेहसौल ओपी प्रभारी को वाहन चेकिंग तेज करने का निर्देश दिया. छापेमारी में डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार भी शामिल थे. इंडिया गेस्ट हाउस व अन्य होटलों में भी छापामारी की गयी.