रैली में शामिल होने को सीतामढ़ी से उमड़ा हुजूम

सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए शनिवार की सुबह जिले के हजारों कार्यकर्ता व आमलोग रवाना हुए. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता, आमलोग व समर्थकों को ले जाने के लिए पार्टी की ओर से छोटी-बड़ी वाहनों का इंतजाम किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 7:29 AM
सीतामढ़ी : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए शनिवार की सुबह जिले के हजारों कार्यकर्ता व आमलोग रवाना हुए. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता, आमलोग व समर्थकों को ले जाने के लिए पार्टी की ओर से छोटी-बड़ी वाहनों का इंतजाम किया गया था. जाने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस खुलने का स्थान भी पूर्व में निर्धारित कर दिया गया था. बस में सीट पर बैठ कर जाने की चाह रखने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता समय से पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुंच गये थे.
टॉल प्लाजा पर वाहनों की जांच
पीएम की सभा को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सा में वाहनों की जांच-पड़ताल शुक्रवार से हीं आरंभ हो गयी थी. शनिवार की सुबह से भी यह अभियान जारी रहा. खासतौर पर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग में टॉल प्लाजा के पास सघन जांच की जा रही थी. आने-जाने वाले सभी राहगीर को रोक कर मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. भाजपा विधायकों की वाहनों की जांच में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी.
पुपरी से 60 छोटी व बड़ी बस रवाना
पुपरी : परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए अनुमंडल से 60 छोटी व बड़ी बस रवाना हुई. नगर पंचायत, जनकपुर के कपरूरी चौक से कार्यकर्ताओं का जत्था ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भोगेंद्र गिरी के नेतृत्व में रवाना हुआ.
परिवर्तन रैली को लेकर राजग गठबंधन में शामिल सभी दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा था. भाजपा के वरीय नेता रणजीत कुमार मुन्ना परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली से आये थे. रैली में मुख्य रूप से राम छबिला ठाकुर, उमाशंकर गुप्ता, राजकुमार मंडल, शिवाचंद्र मिश्र, विजय कुमार कर्ण, सुनील नायक, मंजू देवी, नारायण पाठक, हम के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पांडेय, जितेंद्र कुमार झा, संजीत सहनी, बबिता देवी, नरेश राय व मो अशरफ अली पप्पू समेत अन्य का नाम शामिल है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुक्रवार से शनिवार की सुबह तक थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व अलावा दारोगा नितेश कुमार, करीमन यादव, महेश्वर शर्मा, राजकुमार हरिजन, मृत्युंजय कुमार ने शहर के विभिन्न हिस्सा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहनों के अलावा चालक व सवारी के शरीर की भी तलाशी ली गयी. वाहन चेकिंग अभियान, सीतामढ़ी-पुपरी, पुपरी-सुरसंड व पुपरी-सैदपुर पथ में चलाया गया.
रीगा से काफिला रवाना
रीगा. स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों का काफिला मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ. सुबह 9 बजे मिल चौक से बैरगनिया, सुप्पी व रीगा प्रखंड के कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों के साथ रवाना हुए. मिल चौक पर विधायक श्री प्रसाद ने रवाना होने से पूर्व बताया कि छोटी वाहनों की संख्या-250 व बड़ी बस 10 है.आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सरकार बनना तय है.
यहीं कारण है कि रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता व समर्थक अपने-अपने खर्च से रवाना हो रहे है. रीगा, सुप्पी व बैरगनिया मंडल अध्यक्ष क्रमश: रामेश्वर साह, भैरवीनंदन सिंह व दामोदर गाडिया ने बताया कि वाहनों का काफिला एमआइटी कैंपस, मुजफ्फरपुर में रूकेगी. वहां से कार्यकर्ता व समर्थक पैदल चल कर चक्कर मैदान पहुंचेंगे.
रैली में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, रमेश प्रसाद सिंह, नंद किशोर सिंह, रामबाबू साह, राम कैलासा सिंह, रामजिनीस गुप्ता, मुरारी शर्मा व प्रदीप झा समेत अन्य रवाना हुए.
हजारों कार्यकर्ता रवाना : मनीष
सुरसंड : परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दर्जनों छोटी-बड़ी बस की व्यवस्था की गयी थी. हालांकि दावा के अनुसार कार्यकर्ता व समर्थक नजर नहीं आ रहे थे.
भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनीष कुमार का कहना था कि 70 से अधिक छोटी व बड़ी बस की व्यवस्था की गयी. करीब चार हजार से अधिक कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे है. मौके पर शिवशंकर महतो, रामलोचन सिंह, महेश्वर साह, अमीरी लाल सिंह, सुरेंद्र राय, मनोज ठाकुर, सुशील साह, सिकेंद्र पासवान मौजूद थे.
रून्नीसैदपुर से 7 हजार लोगों के आने की उम्मीद
रून्नीसैदपुर : परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में राजग समर्थक दर्जनों बड़े व छोटे वाहनों के साथ रवाना हुए. मंडल भाजपा अध्यक्ष युगल किशोर गुप्ता, रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज कुमार मिश्र, लोजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कुमार समेत अन्य राजग नेता सुबह से कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने में लगे थे.
ताकि उन्हें जाने-आने में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा. उक्त नेताओं ने बताया कि रैली में शामिल होकर पीएम नरेंद्र मोदी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है.
कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए चार दर्जन बड़ी व पांच दर्जन छोटी वाहनों की उपलब्धता भी कम पर रही है. इसके अलावा सैकड़ों समर्थक मोटरसाइकिल व ट्रेन से रैली में शामिल होने के लिए निकल चुके है. प्रखंड से तकरीबन 7 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version