हिमांशु की बरामदगी को ले अनशन पर बैठे परिजन
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी गांव से 14 दिनों पूर्व अपहृत बालक की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन गुरुवार को दूसरे दिन भी आंबेडकर स्थल, डुमरा में आमरण अनशन पर बैठे रहे. परिजनों का कहना है कि जब तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो जाती एवं आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर लिया […]
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी गांव से 14 दिनों पूर्व अपहृत बालक की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन गुरुवार को दूसरे दिन भी आंबेडकर स्थल, डुमरा में आमरण अनशन पर बैठे रहे. परिजनों का कहना है कि जब तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो जाती एवं आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है, तब तक अनशन जारी रहेगा.
अपहृत बालक के पिता संतोष साह ने कहा है कि दो अगस्त तक बच्च वापस नहीं लौटा तो तीन अगस्त को वह पूरे परिवार के साथ जिला प्रशासन के समक्ष आत्मदाह कर लेगा. संतोष साह के पुत्र हिमांशु कुमार(पांच वर्ष) का 10 जुलाई को साढ़े पांच बजे हत्या की नीयत से घर के पास के बांसवारी से अपहरण कर लिया गया. इस मामले में गजाधर साह, महेश साह को आरोपित किया गया है
जनता दरबार में आवेदन देने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मजबूर होकर 29 जुलाई को संतोष साह अपने परिजन विनोद साह, शांति देवी, शिवजी साह, नीतू देवी, निर्मला देवी एवं सोनापति देवी के साथ अनशन पर बैठ गये. संतोष ने कहा है कि अब तक प्रशासन द्वारा उनलोगों की कोई सुधी नहीं ली गयी है.