बिल से 30 फीसदी की होगी कटौती

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल से प्रसव वार्ड की एक बार फिर पोल खुल गयी. वार्ड की बदतर व्यवस्था को डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा ने गंभीरता से लिया है और आउट सोर्सिग एजेंसी के बिल से 30 फीसदी की कटौती करने की अनुशंसा की है. यह कटौती जुलाई के बिल से की जायेगी. डीपीएम ने पकड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 6:28 AM
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल से प्रसव वार्ड की एक बार फिर पोल खुल गयी. वार्ड की बदतर व्यवस्था को डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा ने गंभीरता से लिया है और आउट सोर्सिग एजेंसी के बिल से 30 फीसदी की कटौती करने की अनुशंसा की है. यह कटौती जुलाई के बिल से की जायेगी.
डीपीएम ने पकड़ी गड़बड़ी
डीपीएम ने 31 जुलाई की रात 8:30 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. पाया कि प्रसव वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था समुचित नहीं है. बेड से चादर नदारद था.
बाथरूम गंदा था. पीने की पानी की जगह पर काफी गंदगी पायी थी. मरीज के आसपास सूई फेंके हुए पाये गये. सभी वार्ड के कोने में गंदगी पायी गयी. उन्होंने प्रसव वार्ड के जायजा के दौरान पाया कि मरीज का ब्योरा रजिस्टर के सभी कॉलम में नहीं भरा गया है. प्रसव वार्ड में ममता को नहीं पाया गया.

Next Article

Exit mobile version