आइसीडीएस कार्यालय में ताला जड़ की नारेबाजी
सदस्यों ने सीडीपीओ पर लगाये कई गंभीर आरोप डुमरा : सीडीपीओ भावना कुमारी की कार्यशैली से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित उनके कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ हीं नारेबाजी की. उनका कहना था कि एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रुप से नहीं चलता है. कागज पर हीं पोषाहार […]
सदस्यों ने सीडीपीओ पर लगाये कई गंभीर आरोप
डुमरा : सीडीपीओ भावना कुमारी की कार्यशैली से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित उनके कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ हीं नारेबाजी की. उनका कहना था कि एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रुप से नहीं चलता है. कागज पर हीं पोषाहार का वितरण कर लिया जाता है.
सेविका चयन में अवैध उगाही
नियमों को ताक पर रख कर सेविका की बहाली की गयी है. इसमें लाखों रुपये की अवैध उगाही की गयी है. पंसस शंभु सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव व प्रेमचंद्र साह समेत अन्य ने बताया कि केंद्रों पर टीएचआर नहीं बांटा जाता है. सीडीपीओ द्वारा हर केंद्र से 3500 रुपये की अवैध वसूली की जाती है. अवैध पैसा नहीं देने पर संबंधित केंद्र के पोषाहार में कटौती करने के साथ हीं सेविकाओं को बेवजह परेशान किया जाता है.
तब की कार्यालय में तालाबंदी
सभी सदस्य सीडीपीओ भावना कुमारी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे. वहां न तो सीडीपीओ थी और न हीं कोई कर्मी मौजूद. पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी व प्रियंका कुमारी ने सदस्यों को बताया कि सीडीपीओ अब तक नहीं आयी हैं. इस पर सदस्य कार्यालय में तालाबंदी कर व्यवस्था में सुधार की मांग का लेकर नारेबाजी करने लगे.
प्रमुख का है कहना
प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह ने बताया कि आंगनबाड़ी की बदतर व्यवस्था से संबंधित शिकायत पिछले कई माह से सदस्यों द्वारा की जाती रही है. सदस्यों की मांग है कि इसकी जांच निगरानी से करायी जाये. आश्वासन दिया गया है कि डीएम से मिल कर व्यवस्था में सुधार कराया जायेगा.
सीडीपीओ का है कहना
सीडीपीओ भावना कुमारी ने बताया कि सदस्यों द्वारा उनसे अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. सदस्यों का उक्त आरोप निराधार है. केंद्रों का संचालन नियमित हो रहा है. सेविका की बहाली में कोई गड़बड़ी नहीं है.