दामाद ने सास को चाकू गोदा, मौत

बथनाहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शनिवार की रात एक दामाद ने सास की चाकू गोद कर हत्या कर दी. गंभीर घायल बुलाकी महतो की पत्नी चंद्रकला देवी (50 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 2:08 AM

बथनाहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शनिवार की रात एक दामाद ने सास की चाकू गोद कर हत्या कर दी. गंभीर घायल बुलाकी महतो की पत्नी चंद्रकला देवी (50 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने मृतका के पति का बयान दर्ज किया है.
जिसमें सहियारा थाना के मटियार कला गांव निवासी विश्वनाथ महतो को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार उसका दामाद 15 अगस्त को दिन के करीब एक बजे आया और पत्नी से 20 हजार रुपये की मांग की. पत्नी ने गरीबी का हवाला देकर पैसे देने से इनकार कर दिया तो जाते वक्त जान मारने की धमकी दी. रात को वह पत्नी के साथ घर के बाहर सड़क किनारे सोया था.
इसी बीच रात करीब डेढ़ बजे आकर वह पुन: रुपये की मांग करते हुए चाकू से हमला कर पत्नी को लहूलुहान कर दिया. हल्ला सुन कर ग्रामीण जुटे तो वह फरार हो गया. मांग पूरी नहीं करने पर की मारपीट
सीतामढ़ी.परिहार थाना क्षेत्र के जगदर गांव में दहेज में भैंस की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी जिनिस महतो की पत्नी पुनीता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है.
जिसमें ससुर छोटे लाल महतो, संजीव महतो, रंजीत महतो, संयोगिया देवी को आरोपित किया है. पति दिल्ली में मजदूरी करता है.

Next Article

Exit mobile version