जिला जज, डीएम व डीडीसी ने भी किया झंडोत्तोलन
15 अगस्त को पूरे शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज संजय प्रिय, समाहरणालय परिसर में डीएम राजीव रोशन, पुलिस लाइन में एसपी हरि प्रसाथ एस, डीआरडीए में डीडीसी ए रहमान ने झंडोत्तोलन किया तो जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, एसडीओ एनके भगत,डीएसपी सदर एमएन उपाध्याय, डीएओ पीके झा, सेल टैक्स […]
15 अगस्त को पूरे शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज संजय प्रिय, समाहरणालय परिसर में डीएम राजीव रोशन, पुलिस लाइन में एसपी हरि प्रसाथ एस, डीआरडीए में डीडीसी ए रहमान ने झंडोत्तोलन किया तो जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, एसडीओ एनके भगत,डीएसपी सदर एमएन उपाध्याय, डीएओ पीके झा, सेल टैक्स उपायुक्त संतोष कुमार, अवर निबंधक निगम कुमार ज्वाला, प्रमुख देवेंद्र साह, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व डुमरा नपं अध्यक्ष विमला सिन्हा ने अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. डीएम व एसपी के अलावा एडीएम डीएन मंडल ने समाहरणालय व सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया.