राष्ट्रध्वज को दी सलामी

स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में हुआ, जहां जिला के प्रभारी मंत्री राम लषण राम रमण ने झंडोत्तोलन किया.मौके पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने राज्य सरकार के स्तर से जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 2:14 AM

स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में हुआ,

जहां जिला के प्रभारी मंत्री राम लषण राम रमण ने झंडोत्तोलन किया.मौके पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने राज्य सरकार के स्तर से जिले में चलाये जा रहे विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. इससे पूर्व एसपी हरि प्रसाथ एस के साथ मंत्री श्री रमण ने परेड का निरीक्षण किया.

मशक बैंड ने मन मोहा
हर बार की तरह इस बार भी डीपीएस, लगमा के बच्चों ने मशक बैंड की प्रस्तुति कर सबों का मन मोह लिया. बैंड का नेतृत्व कमांडर राजा बाबू कर रहे थे. बच्चों की प्रस्तुति को मंत्री के अलावा डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारी व आम लोगों ने बड़े गौर से देखा. एक अलग वेश-भूषा में सभी बच्चे अलग-अलग प्रकार का वाद्य यंत्र बजा रहे थे.
सम्मानित किये गये बच्चे
मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर मंत्री श्री रमण ने जिला प्रशासन की ओर से मैट्रिक परीक्षा-15 में बेहतर अंक से पास तीन छात्र व छात्र को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया. गुरु शरण हाई स्कूल बेलसंड के छात्र रंजन कुमार के पिता राजेश कुमार गुप्ता एवं हाई स्कूल सिंगवाहिनी के छात्र सुधांशु कुमार के बदले उनके पिता दु:खा साह सम्मान ग्रहण किये. हाइस्कूल राम भेलारी के छात्र आरुणी कुमार ने मंत्री से सम्मान प्राप्त किया. मौके पर चोरौत की दिपाली, र्बी बेहटा की रूपा कुमारी व हाइस्कूल बैरगनिया की पल्लवी प्रिया को सम्मानित किया गया. वहीं, केन यूनियन अध्यक्ष कंचन पटेल ने कार्यालय में व शहर स्थित एसबीआइ इंश्योरेंस कंपनी ने शाखा प्रबंधक रवि रंजन मिश्र ने झंडोत्तोलन किया.

Next Article

Exit mobile version