डीएम से प्रधान शिक्षक व बीडीओ की शिकायत
बाजपट्टी के मवि मधुबन का मामला सीतामढ़ी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुवन गोट निवासी सह पूर्व पंसस शफी अहमद ने डीएम से मध्य विद्यालय मधुवन गोट के प्रधान शिक्षक योगेंद्र कुमार व स्थानीय बीडीओ की शिकायत की है. क्या है पूरा मामला डीएम को दिये आवेदन में बताया गया है कि मवि मधुवन गोट […]
बाजपट्टी के मवि मधुबन का मामला
सीतामढ़ी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुवन गोट निवासी सह पूर्व पंसस शफी अहमद ने डीएम से मध्य विद्यालय मधुवन गोट के प्रधान शिक्षक योगेंद्र कुमार व स्थानीय बीडीओ की शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला
डीएम को दिये आवेदन में बताया गया है कि मवि मधुवन गोट के शारीरिक शिक्षक योगेंद्र कुमार प्रधान शिक्षक के प्रभार में हैं. उनके द्वारा छात्रवृत्ति, पोशाक, एमडीएम व भवन निर्माण समेत अन्य योजनाओं में काफी अनियमितता बरते जाने पर उनके द्वारा डीपीओ व डीइओ से शिकायत की गयी. कार्रवाई नहीं होने पर मामले की शिकायत बीडीओ से की गयी.
शिकायत पाया था सच
बीडीओ द्वारा गत पांच अगस्त 15 को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें शिकायत को सच पाया गया. निरीक्षण के दौरान प्रधान शिक्षक नदारद थे. बावजूद उक्त प्रधान पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, प्रधान श्री कुमार द्वारा आवेदन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
जान से मारने की धमकी
मो शफी ने कहा कि आरोपित शिक्षक द्वारा आवेदन वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत करने पर बीडीओ समेत अन्य अधिकारी उनका कोई नोटिस नहीं ले रहे हैं.
इससे यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त प्रधान शिक्षक अपने प्रभाव से बीडीओ, डीपीओ स्थापना व डीइओ को प्रभावित कर चुके हैं. थक हार कर वे डीएम से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं. मो शफी ने उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच करा दोषी अधिकारी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.