परिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की उस हिदायत का बीडीओ निरंजन कुमार पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसमें उन्हें प्रखंड के नरंगा दक्षिणी के पैक्स के उप चुनाव के वोटर लिस्ट से संबंधित विरोधाभाष को दूर करने के बाद हीं वोटिंग कराने को कहा गया था.
सख्त हिदायत के बावजूद बीडीओ द्वारा मंगलवार को पुरानी मतदाता सूची के आधार पर हीं वोटिंग शुरू करा दी गयी. हालांकि राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दी गयी है.
480 ने किया वोटिंग : पुरानी सूची में 686 वोटर है, जिसमें से 480 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 110 महिला व 370 पुरुष वोटर शामिल हैं. सदस्य के चार पद के लिए उप चुनाव हो रहा है. इसमें तीन पद सामान्य जाति का तो एक पद अनुसूचित जाति कोटि का है.
आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें रामपरी देवी, सैरा खातून, रामकेवल राम, राम प्रवेश महतो, रामभजन सिंह, सिकंदर साह, बबिता देवी व रेखा देवी शामिल हैं. पैक्स अध्यक्ष राम दिनेश राय ने बताया कि नयी मतदाता सूची में 1157 वोटर है, जबकि पुरानी मतदाता सूची में 686 वोटर है और मनमानी कर बीडीओ द्वारा इसी मतदाता सूची से चुनाव कराया गया है.