प्रधान शिक्षक बन लूट रहे राशि
डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को डीएम का जनता दरबार लगा. डीएम राजीव रौशन ने लोगों की समस्या व शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. रून्नीसैदपुर प्रखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाइस्कूल, दसईं बघारी में एक मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रधान शिक्षक बन गये हैं. यह कैसे […]
डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को डीएम का जनता दरबार लगा. डीएम राजीव रौशन ने लोगों की समस्या व शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. रून्नीसैदपुर प्रखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाइस्कूल, दसईं बघारी में एक मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रधान शिक्षक बन गये हैं.
यह कैसे संभव हो गया, यह वहां के प्रधान शिक्षक सुबोध कुमार की भी समझ में नहीं आ रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रधान सुबोध कुमार डीएम के जनता दरबार में शिकायत किये. रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुसमारी के सहायक शिक्षक शिवकुमार शर्मा विभागीय मिलीभगत से उक्त हाइस्कूल का प्रधान बन कर सरकारी राशि को लूट रहे हैं. शर्मा पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है.
नौ अधिकारी से स्पष्टीकरण
जनता दरबार से बगैर सूचना के नदारद पाये गये नौ अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. इन अधिकारियों में क्रमश: लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल एक व दो के कार्यपालक अभियंता, विशेष भू- अजर्न पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, डीएसओ, डीसीएलआर सदर, एडीएसओ
व जिला खनन पदाधि कारी शामिल हैं.
एसएफसी से नहीं मिला भुगतान
परसौनी प्रखंड के गिसारा पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार झा ने डीएम को बताया कि एसएफसी के जिला प्रबंधक के आदेश पर 26 जून को 270 क्विंटल चावल की आपूर्ति की थी, जिसका भुगतान अब तक नहीं मिल सका है.
बेलसंड प्रखंड के भंडारी पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि उनके पैक्स का चयन चावल की आपूर्ति करने के लिए चयन किया गया था. वे मिलर को धान उपलब्ध करा दिये. चावल का उठाव करने के लिए अब तक सीओ द्वारा प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया गया है. मौके पर एडीएम डीएन मंडल व जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मंजूर अली समेत अन्य मौजूद थे.