डीएचएस कार्यालय में तोड़फोड़, जख्मी

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में बुधवार को की गयी तोड़फोड़ मामले में डीपीएम एसएन वर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, सीएस के स्तर से भी मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. मामला डीएम राजीव रौशन के संज्ञान में चला गया है. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 12:22 AM
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में बुधवार को की गयी तोड़फोड़ मामले में डीपीएम एसएन वर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, सीएस के स्तर से भी मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है.
मामला डीएम राजीव रौशन के संज्ञान में चला गया है. डीएम के निर्देश पर हीं घटना के तुरंत बाद डुमरा थानाध्यक्ष पहुंचे थे. सीएस को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. आरोपितों में चिकित्सक अभ्यर्थी डॉ मयंक व डॉ शशि शंकर शामिल हैं.
कुछ कर्मी भी पड़े हुए हैं पीछे :
डीपीएम श्री वर्मा ने बताया कि कुछ लोग उनके पीछे पड़े हुए है, जिसमें विभागीय कर्मी भी शामिल हैं. उन्हें बार-बार फोन कर अवैध रूप से सहयोग करने की बात कही जाती है. डिमांड पूरा नहीं करने के कारण हीं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. कार्य में सख्ती बरतने के चलते सदर अस्पताल के कुछ कर्मी भी उनके पीछे पड़े हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
अप्रैल 2015 में तत्कालीन सीएस डॉ एके गुप्ता के समय संविदा पर चिकित्सकों की बहाली के लिए साक्ष्ताकार हुआ था. उक्त दोनों चिकित्सक अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे, पर कोरम के अभाव में साक्ष्ताकार निर्गत कर दिया गया था. बाद में सात अगस्त को दोबारा एडीएम डीएन मंडल, सीएस व डीएस की मौजूदगी में साक्ष्ताकार हुआ, जिसका पैनल बनाया जा रहा है.
क्या कहते हैं सिविल सजर्न
इस बाबत सीएस डॉ डीएन मल्लिक ने बताया कि मामला गंभीर है. डीएम के निर्देश पर जांच की कार्रवाई चल रही है. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डीपीएम से गाली-गलौज
घटना की बाबत डीपीएम श्री वर्मा ने बताया कि वे कार्यालय में थे. इसी बीच, उक्त दोनों आरोपित पहुंचे. कार्य की बात पूछे जाने पर दोनों ने उनके साथ अभद्र तरीके से पेश आया.
साथ ही नियुक्तिपत्र मांगा. जब उन्होंने कहा कि अभी पैनल बन रहा है तो, यह सुनते हीं दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर टेबुल पर रखे सीसा से उनके सिर पर प्रहार कर दिया. रोकने के क्रम में सर तो बच गया, पर दाहिना हाथ बूरी तरह जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही डीएम व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपित फरार हो चुके थे.

Next Article

Exit mobile version