13 बीडीओ हड़ताल पर, काला बिल्ला लगाकर बीडीओ ने किया कामकाज

डुमरा. बिहार ग्रामीण विकास सेवा की जिला शाखा की एक बैठक डुमरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सम्मानजनक वेतनमान देने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया. उसी निर्णय के तहत जिले के 17 में 13 बीडीओ काला बिल्ला लगा कर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 1:56 AM

डुमरा. बिहार ग्रामीण विकास सेवा की जिला शाखा की एक बैठक डुमरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सम्मानजनक वेतनमान देने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहने का निर्णय

लिया गया.
उसी निर्णय के तहत जिले के 17 में 13 बीडीओ काला बिल्ला लगा कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया. होते हैं र्दुव्‍यवहार के शिकार
उक्त बीडीओ का कहना था कि राज्य सरकार वेतनमान में सुधार करें. इनकी यह भी शिकायत है कि वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया जाता है. इसके चलते काम करने का उनका मनोबल गिर रहा है. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद मांगों व समस्याओं से सरकार को मांग पत्र भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version