पीएम को शक है तो सैंपल की जांच करा लें

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में जदयू के वरीय नेता मो ज्याउद्दीन खान व पूर्व युवा जदयू अध्यक्ष मो जुनैद की देखरेख में पीएम नरेंद्र मोदी के डीएनए वाली बयान के खिलाफ शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों द्वारा सेंपल दिया गया. उन्होंने कहा कि उनके डीएनए में कोई खराबी नहीं है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 1:57 AM

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में जदयू के वरीय नेता मो ज्याउद्दीन खान व पूर्व युवा जदयू अध्यक्ष मो जुनैद की देखरेख में पीएम नरेंद्र मोदी के डीएनए वाली बयान के खिलाफ शिविर का आयोजन किया गया.

इस दौरान लोगों द्वारा सेंपल दिया गया. उन्होंने कहा कि उनके डीएनए में कोई खराबी नहीं है, यदि पीएम को शक है तो जांच करा लें. पीएम मोदी द्वारा जब तक अपने गलत बयान वापस नहीं लिया जायेगा,

तब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा. इस मौके पर मो मोइउद्दीन, मो असलम, मो अब्दुल्लाह, मो शमशाद, विश्वनाथ मंडल, अजय मंडल, मोहन साह व रमेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया.

Next Article

Exit mobile version