बैरगनिया : आंदोलनकारियों-पुलिस में झड़प, गौर में कर्फ्यू
बैरगनिया : संविधान मसौदे में मधेशियों की उपेक्षा को लेकर सीमावर्ती नेपाल के गौर शहर में पिछले 10 दिनों से जारी आंदोलन ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया. शहर के बीपी चौक पर संघीय मधेशी मोरचा व संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जम कर झड़प हुई. इसमें दो दर्जन […]
बैरगनिया : संविधान मसौदे में मधेशियों की उपेक्षा को लेकर सीमावर्ती नेपाल के गौर शहर में पिछले 10 दिनों से जारी आंदोलन ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया. शहर के बीपी चौक पर संघीय मधेशी मोरचा व संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जम कर झड़प हुई. इसमें दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.