profilePicture

आधा दर्जन कर्मियों पर कार्रवाई संभव

प्रथम नियुक्ति पत्र बिना तामिला लौट आने का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 1:51 AM

प्रथम नियुक्ति पत्र बिना तामिला लौट आने का मामला

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों के आधा दर्जन कर्मियों पर कार्रवाई संभव है. कारण कि उक्त कर्मियों के यहां से मतदान से संबंधित प्रथम नियुक्ति पत्र बिना तामिला का वापस लौट आया है.

इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने गंभीरता से लिया है. सूत्रों ने बताया कि इसमें से कुछ कर्मी बगैर सूचना के अपने कार्यालय से नदारद हैं तो कुछ कर्मी अवैतनिक अवकाश का आवेदन देकर चले गये हैं.

नियंत्रित अधिकारी से रिपोर्ट तलब

डीएम के आदेश पर संबंधित कर्मियों के नियंत्री पदाधिकारी से उक्त कर्मियों की बाबत विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की बिंदु पर विचार होना है.

सूत्रों ने बताया कि रीगा व सुरसंड बीइओ कार्यालय के अलावा लघु सिंचाई विभाग के कर्मी बगैर सूचना के नदारद हैं. इसी कारण मतदान से संबंधित प्रथम नियुक्ति पत्र का तामिला नहीं हो सका है. इधर, रून्नीसैदपुर व परिहार बीइओ कार्यालय के कर्मी अवैतनिक अवकाश का आवेदन देकर नदारद है.

कर्मियों के नियंत्री पदाधिकारी से इस आशय का रिपोर्ट मांगा गया है कि अवैतनिक अवकाश के आवेदन पर स्वीकृति दी गयी थी अथवा नहीं. इस तरह के अन्य बिंदुओं की जानकारी मांगी गयी है.

Next Article

Exit mobile version