सौ लोग योग प्रशिक्षण को जायेंगे हरिद्वार — आठ अक्तूबर को साढ़े पांच बजे होगा साक्षात्कार– चयनित लोगों को 25 दिनों का मिलेगा प्रशिक्षणसीतामढ़ी . पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक स्थानीय कार्यालय में अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री कुमार ने कहा कि जिले से अगले माह एक सौ लोगों को योग सह शिक्षक के प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार पतंजलि योग पीठ भेजा जायेगा. ऐसे लोगों का चयन किया जा रहा है. इन लोगों का आठ अक्तूबर को बाइपास रोड स्थित श्री गणिनाथ मंदिर परिसर में प्रात: साढ़े पांच बजे साक्षात्कार लिया जायेगा. 25 दिनों का उनका प्रशिक्षण होगा. हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद उन्हें पतंजलि योग पीठ द्वारा सह योग शिक्षक का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जिले में प्रतिदिन 42 केंद्रों पर प्रात: नि:शुल्क योग शिविर के माध्यम से आम लोगों को जोड़ो का दर्द, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, तनाव आदि से मुक्ति प्रदान किया जा रहा है. — प्रतिदिन डेढ़ घंटा करे योगाभ्यासदो माह में इस केंद्र की संख्या एक सौ कर दिया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि नगर उद्यान में प्रात: सवा पांच बजे से रोग पर आधारित योग करा कर उपस्थित 50 लोगों को प्रतिदिन पुराने से पुराने रोगों में लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डेढ़ घंटा नियमित और विधिपूर्वक योगाभ्यास किया जाये और खाली पेट गिलोय, तुलसी पत्र व गौमूत्र का सेवन किया जाये तो पूर्ण स्वस्थ रह सकते हैं. — दवाओं पर निर्भरता होगी समाप्तदवाओं पर निर्भरता समाप्त हो सकती है. इस कार्य में कोई धन खर्च नहीं होता. शांति पाठ के बाद बैठक समाप्त हुआ. मौके पर उपेंद्र आर्य, सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार, सरपंच अमरेंद्र राय, कृष्णदेव महतो, मीरा गुप्ता, राम सुरेश तिवारी, ब्रह्मदेव गुप्ता, हरिनाथ मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
सौ लोग योग प्रशक्षिण को जायेंगे हरद्विार
सौ लोग योग प्रशिक्षण को जायेंगे हरिद्वार — आठ अक्तूबर को साढ़े पांच बजे होगा साक्षात्कार– चयनित लोगों को 25 दिनों का मिलेगा प्रशिक्षणसीतामढ़ी . पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक स्थानीय कार्यालय में अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री कुमार ने कहा कि जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement