डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग सुरसंड : प्रखंड के पठनपुरा पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं ने डीएम, एसडीओ व स्थानीय बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत के डीलर सुधीर कुमार गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की है. उपभोक्ता रामनाथ साह, मो मोती रहमान, श्याम साह, राम गोपाल महतो व सत्य नारायण ठाकुर ने डीलर पर सितंबर […]
डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग सुरसंड : प्रखंड के पठनपुरा पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं ने डीएम, एसडीओ व स्थानीय बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत के डीलर सुधीर कुमार गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की है. उपभोक्ता रामनाथ साह, मो मोती रहमान, श्याम साह, राम गोपाल महतो व सत्य नारायण ठाकुर ने डीलर पर सितंबर माह का केरोसिन तेल उठाव करने के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. उपभोक्ताओं ने डीलर पर केरोसिन को कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है. आवेदन पर स्थानीय उप प्रमुख जावेद इकबाल व स्थानीय मुखिया ननटून मुखिया ने भी अनुशंसा की है.