डीएसवी से पुल-पुलियों की सघन जांच

डीएसवी से पुल-पुलियों की सघन जांच सुप्पी : विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर सुप्पी समेत अन्य इलाके में मंगलवार को एसएसबी जवानों ने डीएसवी(डिमाइनिंग) से पुल-पुलियों एवं सड़कों की गहन जांच की. सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बारूदी सुरंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:56 PM

डीएसवी से पुल-पुलियों की सघन जांच सुप्पी : विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर सुप्पी समेत अन्य इलाके में मंगलवार को एसएसबी जवानों ने डीएसवी(डिमाइनिंग) से पुल-पुलियों एवं सड़कों की गहन जांच की. सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बारूदी सुरंग पकड़ने वाली उक्त मशीन से साथ हरपुर पीपरा, सोनौल सुब्बा, ननकार सिमरदह, कंसारा, नरकटिया आदि गांवों की प्रत्येक सड़क व पुल-पुलियों की गहनता से जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को स्वच्छ व भयमुक्त बनाने के लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version