शिक्षकों ने निकाला जुलूस
बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन के 54 वें दिन बुधवार को रौतहट जिला मुख्यालय गौर में निजी विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों ने जुलूस निकाला. जुलूस में मेमोरियल स्कूल, डिस्कवरी पब्लिक स्कूल, कृष्णा मरसी कैंपस समेत दर्जनों स्कूलों के शिक्षक गौर राइस मिल परिसर में एकत्र हुए. वहां से जुलूस की शक्ल में मुख्य […]
बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन के 54 वें दिन बुधवार को रौतहट जिला मुख्यालय गौर में निजी विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों ने जुलूस निकाला.
जुलूस में मेमोरियल स्कूल, डिस्कवरी पब्लिक स्कूल, कृष्णा मरसी कैंपस समेत दर्जनों स्कूलों के शिक्षक गौर राइस मिल परिसर में एकत्र हुए.
वहां से जुलूस की शक्ल में मुख्य पथ होते हुए नो-मेंस लैंड तक पहुंचा, जहां मधेशी मोरचा के नेता व कार्यकर्ता पिछले 12 दिनों से वहां धरना देकर नाकेबंदी किये हुए हैं.
वहां से निजी विद्यालयों के शिक्षकों का जुलूस सिंचाई कार्यालय के गेट पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. शिक्षकों द्वारा मधेश के अधिकार को पूरा करो, मधेशी एकता जिंदाबाद, शिक्षक एकता जिंदाबाद, आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों को शहादत की घोषणा करों के नारे लगाये. सीमा पर चल रही नाकेबंदी में
जिले के जेठरहिया, गढ़वा, भेड़रहिया, बसतपुर गांव के लोगों के अलावा रात्रि बस इंचार्ज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.