मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मतदाता जागरूकता रैली निकाली सीतामढ़ी . जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, डुमरा के तत्वावधान में बुधवार को स्वीप कोषांग के अंतर्गत भूपभैरो एवं रामपुर परोरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला परियोजना प्रबंधक इंदू शेखर इंदू ने स्वयं सहायता समूह के लगभग छह सौ महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चे अर्थ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:45 PM

मतदाता जागरूकता रैली निकाली सीतामढ़ी . जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, डुमरा के तत्वावधान में बुधवार को स्वीप कोषांग के अंतर्गत भूपभैरो एवं रामपुर परोरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला परियोजना प्रबंधक इंदू शेखर इंदू ने स्वयं सहायता समूह के लगभग छह सौ महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चे अर्थ में लोकतंत्र तभी सफल होगी, जब महिलाएं भयमुक्त होकर हर हाल में अपने वोट का प्रयोग करे, ताकि देश हित में एक बेहतर सरकार का गठन हो सके. महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा. प्रखंड परियोजना प्रबंधक परशुराम भगत ने कहा कि बिहार के विकास के निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है. क्षेत्रीय समन्वयक राकेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं की भागीदारी बिहार का भविष्य बदल सकता है. सामुदायिक समन्वयक सोनी कुमारी ने महिलाओं को वोट के महत्व को बताते हुए कहा कि एक वोट से सरकार बनती है और एक वोट से सरकार गिरती है. मौके पर प्रबंधक विनोद कुमार, विकास रंजन, जितेंद्र कुमार, सुबीर झा, अजीत कुमार सिंह, प्रियंका सन्याल, विजय प्रताप, मुन्नी कुमारी, राम दुलारी, गीता पांडेय, चांदनी देवी, गुलिस्ता बानों, चमचम देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version