प्रधान सचिव के नर्दिेश से अवगत कराया
प्रधान सचिव के निर्देश से अवगत कराया चोरौत . स्थानीय बीआरसी के सभागार में प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षकों की विशेष बैठक बीइओ मीरा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीइओ ने विभाग के प्रधान सचिव व डीइओ के ताजा आदेश- निर्देश से प्रधान शिक्षकों को अवगत कराया. बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान […]
प्रधान सचिव के निर्देश से अवगत कराया चोरौत . स्थानीय बीआरसी के सभागार में प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षकों की विशेष बैठक बीइओ मीरा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीइओ ने विभाग के प्रधान सचिव व डीइओ के ताजा आदेश- निर्देश से प्रधान शिक्षकों को अवगत कराया. बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण व सेवा पुस्तिका में संधारण की गति को तेज करना होगा. मौके पर बीआरसी विनोद मंडल, शशिकांत कर्ण, सीआरसीसी कृष्ण कुमार, ललन मंडल, सरोज कुमार ठाकुर, मधुकर कुमार मधु, प्रधान शिक्षक चुल्हाई पासवान, उदय मिश्र व अरुण राय समेत सभी प्रधान शिक्षक मौजूद थे.