दुर्गा पूजा समिति की नई कार्यकारिणी

दुर्गा पूजा समिति की नई कार्यकारिणीपुपरी : श्री दुर्गा पूजा समिति स्टेशन परिसर, जनकपुर रोड पुपरी के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें नये सिरे से कमेटी का गठन किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से रामवृक्ष यादव को अध्यक्ष, मोहन पासवान, रंजीत कुमार बबलू, राजवंशी शिवहरे को उपाध्यक्ष, रामबाबू पासवान को सचिव, सुंदेश्वर प्रसाद, मनोज पासवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:45 PM

दुर्गा पूजा समिति की नई कार्यकारिणीपुपरी : श्री दुर्गा पूजा समिति स्टेशन परिसर, जनकपुर रोड पुपरी के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें नये सिरे से कमेटी का गठन किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से रामवृक्ष यादव को अध्यक्ष, मोहन पासवान, रंजीत कुमार बबलू, राजवंशी शिवहरे को उपाध्यक्ष, रामबाबू पासवान को सचिव, सुंदेश्वर प्रसाद, मनोज पासवान, हरि ठाकुर व समीर ठाकुर को सचिव, रणधीर कुमार चौधरी को महासचिव, राकेश गौरव को कोषाध्यक्ष, शत्रुघ्न ठाकुर को मेला प्रभारी, रामजन्म मंडल, शिवजी चौधरी, संतोष साह, मुकेश शिवहरे व संतोष शिवहरे को स्टेज प्रभारी, नीरज भारती, विकास, रौशन, गौरी पंडित, जितेंद्र, ललन, श्याम संुदर यादव व बलिराम शर्मा को कलश प्रभारी मनोनीत किया गया. इधर, मनोनीत अध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने बताया कि वे किसी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नहीं है. उनके बिना स्वीकृति के हीं अध्यक्ष के रूप में उनका नाम प्रस्तावित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version