7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजेलअधक्षिक के कार्यशैली पर सवाल

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजेलअधिक्षक के कार्यशैली पर सवाल \\\\टं३३ी१त्र/रशिवहर: जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित नयागांव निवासी मो. शमशाद ने डीएम को एक आवेदन देकर जेल अधिक्षक के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है व कारवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि आवेदक श्यमपुर भटहां थाना कांड संख्या 58/15 में जेल गया था. जमानत […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजेलअधिक्षक के कार्यशैली पर सवाल \\\\टं३३ी१त्र/रशिवहर: जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित नयागांव निवासी मो. शमशाद ने डीएम को एक आवेदन देकर जेल अधिक्षक के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है व कारवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि आवेदक श्यमपुर भटहां थाना कांड संख्या 58/15 में जेल गया था. जमानत के बाद कोर्ट द्वारा दिये गये रिलिज आदेश 6 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक पहुंच गया था. किंतु जेल अधिक्षक ने उसे 7 अक्टूबर को 5 बजे रिहा किया.आवेदक ने जेल में कैदी को दिये जा रहे खाना पर भी सवाल खड़ा किया है.वेतन निर्धारण व भुगतान की मांगशिवहर: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार,जिला संयोजक अभय कुमार,राम मोहन,धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मिलकर नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण के साथ दुर्गा पूजा से पूर्व कम से कम तीन माह के वेतन भुगतान की मांग की है. शिक्षक नेता ने विभाग के द्वारा तीन अक्टूबर को जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक संगठन आंदोलन भी कर सकते है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि दोनो पदाधिकारी ने उन्हे इस दिशा में साकारात्मक आश्वासन दिया है.नौ बोरा खाद्यान्न के साथ एक गिरफतार शिवहर: नौ बोरा सरकारी खाद्यान्न को टेंपु पर कालाबाजारी के लिए ले जाने के क्रम में आपूर्ति विभाग व पुलिस ने शिवहर निवासी टेंपु चालक राकेश बैठा को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बाबत आपूर्ति निरिक्षक अरूण कुमार के व्यान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करयी गयी है. पुलिस ने टेंपु न0 बीआर30 पी4647 को जप्त कर लिया है. इसमेें शिवहर के शंकर पासवान व मोहन राय की संलिप्तता की बात भी चालक ने स्वीकार की है.एसडीओ लालबाबू सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही है कि ट्रक ड्राईवर से मिल कर कुछ लोगों का गिरोह चोरी कर खद्यान्न कालाबाजारी के घटना को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन की उनपर नजर है.दूसरे दिन नहीं दाखिल किये गये एक भी पर्चेशिवहर: विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने के दूसरे दिन गुरूवार तक नामांकन के एक भी पर्चे दाखिल नहीं किये गये. हलाकि पांच अभ्यार्थीयों ने एन आर कटा लिया है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने बताया कि मो. सरफुद्दीन,ठाकुर रत्नाकर राणा, अखिलेश सिंह,इमामुद्दीन व अजित कुमार झा ने एनआर कटा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें