पूर्व मुखिया के निधन पर शोक
पूर्व मुखिया के निधन पर शोकबैरगनिया : प्रखंड के चकवा पंचायत की पूर्व मुखिया बीबी हसीना खातून के निधन पर इलाके में शोक की लहर है. पूर्व मुखिया हज के लिए सऊदी अरब के मक्का गयी थी, जहां मची भगदड़ में उनकी मौत हो गयी. वह दो सितंबर को गया से रवाना हुई थी. पूर्व […]
पूर्व मुखिया के निधन पर शोकबैरगनिया : प्रखंड के चकवा पंचायत की पूर्व मुखिया बीबी हसीना खातून के निधन पर इलाके में शोक की लहर है. पूर्व मुखिया हज के लिए सऊदी अरब के मक्का गयी थी, जहां मची भगदड़ में उनकी मौत हो गयी. वह दो सितंबर को गया से रवाना हुई थी. पूर्व मुखिया शमसुल कमर खां, लाखो खां, इकबाल अहमद खां, जयमंगल चौधरी समेत अन्य ने निधन पर शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुखिया बीबी हसीना खातून के पुत्र मो रोमी ने बताया कि वह 67 वर्ष की थी.