कीटनाशक खाने से महिला समेत तीन बीमार

कीटनाशक खाने से महिला समेत तीन बीमार सीतामढ़ी : कीटनाशक खाने से रविवार को अलग-अलग मामले मे महिला व किशोर समेत तीन लोग बीमार हो गया. परिजनों द्वारा तीनों बीमार क्रमश: बैरगनिया प्रखंड के नंदवाड़ा गांव निवासी रीझन साह की 26 वर्षिय पत्नी तेतरी देवी, मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोठवा गांव निवासी राम चंद्र राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

कीटनाशक खाने से महिला समेत तीन बीमार

सीतामढ़ी : कीटनाशक खाने से रविवार को अलग-अलग मामले मे महिला व किशोर समेत तीन लोग बीमार हो गया. परिजनों द्वारा तीनों बीमार क्रमश:

बैरगनिया प्रखंड के नंदवाड़ा गांव निवासी रीझन साह की 26 वर्षिय पत्नी तेतरी देवी, मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोठवा गांव निवासी राम चंद्र राम के 16 वर्षीय पुत्र सदानंद कुमार व नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी मो मुख्तार अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र मो शादाब को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

बताया गया है कि रीझन साह की पत्नी तेतरी देवी पारिवारिक कलह के कारण कीट नाशक खा कर जान देने की कोशिश की. वहीं सदानंद कुमार किसी बात से नाराज हो कर कीट नाशक खा लिया.

उधर 10 वर्षीय शादाब कीटनाशक दवा की शीशी खोल दिया, जिससे कुछ बुंद कीटनाशक उसके मुंह में चला गया. कुछ ही देर में उल्टी होता देख परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया.

जमीनी विवाद में वृद्ध पर जानलेवा हमलासीतामढ़ी. बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में लाठी व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर वृद्ध को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.

जख्मी करीब 60 वर्षीय सीतवा मुखिया को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वृद्ध के सिर पर कई प्रहार किया गया. जिससे उसकी हालात काफी गंभीर बनी हुई थी. हालांकि अब वह खतरे से बाहर बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version