सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनायें : डीएम लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें बेला. स्थानीय थाना में रविवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दुर्गा पूजा समितियों व मुहर्रम कमेटी के सदस्य समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य शामिल हुए. बैठक में डीएम ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. साथ हीं लोकतंत्र के महापर्व विस चुनाव में एक नवंबर को निश्चित रूप से बूथों पर जाकर मतदान करने की बात कही. निर्धारित नियमों का पालन करें डीएम ने दुर्गापूजा व ताजिया के लाइसेंस में वर्णित व निर्धारित नियमों का पालन निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया. कहा, निर्धारित रूट से हीं मां दुर्गा की प्रतिमा व ताजिया ले जायेंगे. साथ हीं मौजूद जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों से पर्व के दौरान बाहर से आने वाले लोगों व उच्चकों पर विशेष नजर रखने को कहा. वहीं अफवाह से बचने व किसी प्रकार की अनहोनी के स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने को कहा. मौके पर एसपी हरि प्रसाद एस, एडीएम डीएन मंडल, एसडीओ, डीएसपी सदर, सीओ किशोर पासवान, बीडीओ निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, मुखिया पवन कुमार मंडल, पूर्व मुखिया मो जुम्मन, पूजा समिति के अध्यक्ष अंगद नारायण पूर्वे, भूप नारायण चौधरी, शिवचंद्र मंडल, सरपंच जितेंद्र पंडित, मुखिया गोपाल झा, पैक्स अध्यक्ष असलम आजाद समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनायें : डीएम
सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनायें : डीएम लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें बेला. स्थानीय थाना में रविवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दुर्गा पूजा समितियों व मुहर्रम कमेटी के सदस्य समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य शामिल हुए. बैठक में डीएम ने दोनों समुदाय के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement