मंदिर के समीप अवैध मछली बाजार से परेशानी
सीतामढ़ी : शहर के डुमरा रोड, राजोपट्टी स्थित शिव मंदिर के समीप अवैध मछली बाजार से शिवभक्तों के अलावा आम लोग काफी परेशान हैं. खास बात यह कि यहां शहर का विख्यात दुर्गा पूजा का भी आयोजन होता है. यहां विजय अखाड़ा का करतब देखने के लिए काफी भीड़ लगती है. बावजुद जिला प्रशासन की […]
सीतामढ़ी : शहर के डुमरा रोड, राजोपट्टी स्थित शिव मंदिर के समीप अवैध मछली बाजार से शिवभक्तों के अलावा आम लोग काफी परेशान हैं. खास बात यह कि यहां शहर का विख्यात दुर्गा पूजा का भी आयोजन होता है.
यहां विजय अखाड़ा का करतब देखने के लिए काफी भीड़ लगती है. बावजुद जिला प्रशासन की नजर उस ओर नहीं जाना शक पैदा करता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध मछली बाजार के कारण सुबह से ही शिव मंदिर चौक जाम का रूप ले लेता है.
जाम के कारण स्कूली बसों को स-समय बच्चों को स्कूल पहुंचाने में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमत: धर्मस्थलों के ईद-गिर्द मीट-मछली का बाजार लगाना अवैध माना जाता है.
बावजूद अवैध मछली कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होता है. लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर महसौल ओपी पुलिस पर किराए की तरह मासिक रकम लेकर अवैध मछली बाजार लगवाने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर चौक के समीप से अवैध मीट-मछली व शराब की दुकाने हटवाने की मांग की है.