13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकनायक की 113 वीं जयंती मनायी गयी

लोकनायक की 113 वीं जयंती मनायी गयी बाजपट्टी/रुन्नीसैदपुर. बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय मंडल कार्यालय परिसर में रविवार को अध्यक्ष ध्रुवकांंत झा की अध्यक्षता में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113 वीं जयंती समारोह का अयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष आनंद किशोर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश के संपूर्ण क्रांति के संघर्ष को […]

लोकनायक की 113 वीं जयंती मनायी गयी बाजपट्टी/रुन्नीसैदपुर. बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय मंडल कार्यालय परिसर में रविवार को अध्यक्ष ध्रुवकांंत झा की अध्यक्षता में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113 वीं जयंती समारोह का अयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष आनंद किशोर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश के संपूर्ण क्रांति के संघर्ष को तेज करने के लिए सर्वोदयी को आगे आने की जरूरत है. कहा कि वर्तमान में जेपी के अधिकांश अनुयायियों ने स्वार्थ व भाई-भतीजावाद से समझौता कर लिया है. जिस कांग्रस के खिलाफ जेपी ने संघर्ष किया था, देशव्यापी आंदोलन चलाया था, जेपी का शिष्य उसी कांग्रस का पिछलग्गू बन गया है. मौके पर जिला समन्वयक आफताब अंजुम बिहारी, हरि नारायण सिंह, रमा शंकर झा, तारा कांत झा, सीता राम मंडल, सत्य नारायण सिंह, बालेेेेेेश्वर कुमार, उमेश सिंह व कमलेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इधर रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मोरसंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार को जेपी सेनानी विचार मंच के बैनर तले चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आगामी 15 नवंबर को भ्रष्टाचार के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही, उमा शंकर सिंह, देवेंद्र सिंह, रत्नेश्वर सिंह, रमेश कुमार सिंह, आदित्य चमन, राम सेवक सिंह, याकूब अंसारी व नरेंद्र मिश्र समेंत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें