10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों ने नये पीएम का पुतला फूंका

आंदोलनकारियों ने नये पीएम का पुतला फूंका फोटो-22 अनशन पर बैठे लोग, 23 गौर में पीएम का पुतला जलाते कार्यकर्ता, 24 सड़क पर जलाया गया टायर– नेपाल के गौर में आंदोलन 59 वें दिन भी जारी– नो-मेंस लैंड पर मोरचा की ओर से नाकेबंदीप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन रविवार को 59 […]

आंदोलनकारियों ने नये पीएम का पुतला फूंका फोटो-22 अनशन पर बैठे लोग, 23 गौर में पीएम का पुतला जलाते कार्यकर्ता, 24 सड़क पर जलाया गया टायर– नेपाल के गौर में आंदोलन 59 वें दिन भी जारी– नो-मेंस लैंड पर मोरचा की ओर से नाकेबंदीप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन रविवार को 59 वें दिन भी जारी रहा. संघीय मधेशी मोरचा एवं संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा गौर-बैरगनिया मार्ग पर धरना, अनशन व नाकेबंदी से आवागमन ठप पड़ गया. नो-मेंस लैंड पर नाकेबंदी से बैरगनिया से गौर के लिए जानेवाली गाड़ियां प्रखंड कार्यालय पर आकर रूक जा रही हैं. मोरचा कार्यकर्ताओं ने केपी शर्मा ओली के नेपाल के प्रधानमंत्री बनने पर नाखुशी जाहिर करते हुए मधेशवादी दलों द्वारा वोटिंग में भाग लेने पर रोष व्यक्त किया है. मोरचा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गौर शहर के बीपी चौक पर नवोदित प्रधानमंत्री ओली का पुतला दहन कर विरोध जताया. गच्छेदार पर धोखा देने का आरोपकार्यकर्ताओं ने कहा कि मधेशी जनाधिकार फोरम(लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार पर ओली का समर्थन कर मधेशियों के साथ धोखा देने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने दुहराया कि जब तक संविधान में मधेशियों के अधिकार को शामिल नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के तहत नाकेबंदी का पूरा-पूरा असर छोटी भंसार व नाकों पर भी देखा जा रहा है. लोगों को रसोइ गैस, पेट्रोल व डीजल नहीं मिल रहा है. गरुड़ा में विरोध प्रदर्शन व नारेबाजीजिले के औरइया गाविस स्थित मनमोहन द्वार पर पिछले 18 दिनों से मोरचा नेताओं व कार्यकर्ताओं का रिले अनशन जारी है. गरुड़ा बाजार पर मोरचा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शन में सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद, नुरुल होदा, मो अली, मनोज गिरी, किरण ठाकुर, शकुंतला पटेल, वीणा महतो समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें