दो प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन परचे

शिवहर : 22 विधानसभा शिवहर से नामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने के छठे दिन सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. इसमें समाजवादी पार्टी से अजीत कुमार झा ने परचा दाखिल किया. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पुत्र हैं. जबकि अंबा कला टोले नयागांव निवासी संजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM

शिवहर : 22 विधानसभा शिवहर से नामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने के छठे दिन सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. इसमें समाजवादी पार्टी से अजीत कुमार झा ने परचा दाखिल किया.

वे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पुत्र हैं. जबकि अंबा कला टोले नयागांव निवासी संजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा दाखिल किया है. दोनों प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया.

सोमवार तक कुल पांच प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल किये हैं. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने बताया कि अब तक 11 ने एनआर कटाया है.

नामांकन के बाद समाहरणालय मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने सहयोग की अपील की. इस मौके पर गुड्डी चौधरी, राजेश चौधरी,अवनीश कुमार सिंह. नौसाद आलम,अजीत कुमार झा आदि ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version