मां-पुत्र व पुत्री समेत चार जख्मी
मां-पुत्र व पुत्री समेत चार जख्मी सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद में मां-पुत्र व पुत्री समेत चार को हंसिया से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. गंभीर रुप से जख्मी जानकी देवी एवं भाई मैवी निवासी भरत राम को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया […]
मां-पुत्र व पुत्री समेत चार जख्मी
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद में मां-पुत्र व पुत्री समेत चार को हंसिया से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया.
गंभीर रुप से जख्मी जानकी देवी एवं भाई मैवी निवासी भरत राम को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में पीडि़ता जानकी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें कमल राम, पत्नी लालो देवी, पुत्री खुशबू कुमारी एवं दीप्ति कुमारी को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने आरोपितों पर घर में घुस कर पांच हजार नगद एवं 50 हजार के आभूषण लुटने का भी आरोप लगाया है.