धान की हरियाली देख पैदावार के आसार
सुप्पी : प्रखंड के बड़हरवा गांव के किसान सुजीत साह 6444 हाइब्रिड धान की खेती कर बेहद खुश हैं. सुखाड़ की स्थिति में भी धान के पौधे की हरियाली देख उन्हें बेहतर पैदावार होने की उम्मीद है. करीब चार मन का कट्ठा उपज होना तय है. संजीत का कहना है कि 16 जून 15 को […]
सुप्पी : प्रखंड के बड़हरवा गांव के किसान सुजीत साह 6444 हाइब्रिड धान की खेती कर बेहद खुश हैं. सुखाड़ की स्थिति में भी धान के पौधे की हरियाली देख उन्हें बेहतर पैदावार होने की उम्मीद है.
करीब चार मन का कट्ठा उपज होना तय है. संजीत का कहना है कि 16 जून 15 को उक्त धान का बीज गिराया था. आठ जुलाई 15 को रोपनी की गयी थी. 16 अगस्त को प्रथम बार और उसके बाद तीन बार सिंचाई की. एक एकड़ की खेती में करीब छह हजार रुपये खर्च हुआ है. अनुमान है कि 80 मन धान की उपज होगी. इधर, ग्रामीण भी संजीत के धान की फसल को देख बेहतर उपज होने की बात कह रहे हैं.