डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट
डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में डायन का आरोप लगा कर महिला को मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को ले कर पीड़िता स्थानीय महेश राय की पत्नी अंंजली देवी के फर्द बयान पर स्थानीय उमेश राय, चंद्रकला देवी, शिव […]
डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में डायन का आरोप लगा कर महिला को मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को ले कर पीड़िता स्थानीय महेश राय की पत्नी अंंजली देवी के फर्द बयान पर स्थानीय उमेश राय, चंद्रकला देवी, शिव शंकर राय व सीमा कुमारी को आरोपित किया गया है. बताया है कि आरोपित उमेश राय के पुत्र गौरी राय की गत दो माह पूर्व पूना शहर में काम करने के दौरान मौत हो गयी थी. तब से आरोपित पति-पत्नी द्वारा डायन का आरोप लगा कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. आरोपित उस पर अपने पुत्र को जादू-टोना कर मार डालने का आरोप लगा कर गत 10 अक्तूबर की रात्रि घर में घुस कर जमीन पर पटक कर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है.