विकास को तत्पर रहूंगा : सुनील

विकास को तत्पर रहूंगा : सुनीलफोटो नंबर-28, लोगों से वोट देने की अपील करते राजद प्रत्याशी सुनील कुमार डुमरा. सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार ने मंगलवार को डुमरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. मेहसौल, अमघट्टा, हुसैना, मिरचईया, धोधना, मझौलिया व गोसाइपुर समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:28 PM

विकास को तत्पर रहूंगा : सुनीलफोटो नंबर-28, लोगों से वोट देने की अपील करते राजद प्रत्याशी सुनील कुमार डुमरा. सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार ने मंगलवार को डुमरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. मेहसौल, अमघट्टा, हुसैना, मिरचईया, धोधना, मझौलिया व गोसाइपुर समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों को एक बार विकास के नाम पर मौका देने की अपील की. कहा कि, उनके युवा रहने के कारण जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं में महागंठबंधन के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. मौके पर खुशनंदन कुशवाहा, रसुल मुखिया, शिवनाथ राय, महेंद्र राम, कैलास यादव, दीनानाथ यादव, गणेश पासवान, राजेश पटेल, महेंद्र सहनी, विरेंद्र यादव, रामस्वरूप महतो, सरोज दास, बिकाऊ महतो, इशाक नदाफ, पंकज कुमार, रामभजन यादव, विशेश्वर महतो, अजीज अंसारी, रामभजन यादव, शिवधारी सहनी व किसलय कुमार कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version