समाजसेवा की भावना से चुनाव लड़ रही हूं : शाहीन
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शाहीन प्रवीण ने मंगलवार को विस क्षेत्र के बनचौरी व बरहरबा समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को एक बार मौका देने की अपील की. कहा कि, समाजसेवा की भावना से विस क्षेत्र की लखनदेई नदी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत रही हूं. सामाजिक […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शाहीन प्रवीण ने मंगलवार को विस क्षेत्र के बनचौरी व बरहरबा समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को एक बार मौका देने की अपील की.
कहा कि, समाजसेवा की भावना से विस क्षेत्र की लखनदेई नदी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत रही हूं. सामाजिक कार्यों में सहभागिता देने को लेकर चुनाव लड़ रही हूं.
एक बार मौका दे कभी शिकायत का मौका नही दूंगी. मौके पर मो जाहिद, मंसूर आलम, मो समीर, रेयाज, असगर अंसारी, अयुब राइन, नसीबुल राइन व मुन्ना अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.