21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैलेट से वोटिंग की तैयारी पूरी

पोस्टल बैलेट से वोटिंग की तैयारी पूरी डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा में विधानसभावार सुविधा केंद्र खुला चुनाव में कार्यरत कर्मी 25 से 28 अक्तूबर तक करेंगे वोटिंग प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. विस चुनाव में ड्यूटी करने वाले सरकारी सेवक पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करेंगे. मतपत्र कोषांग के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली […]

पोस्टल बैलेट से वोटिंग की तैयारी पूरी डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा में विधानसभावार सुविधा केंद्र खुला चुनाव में कार्यरत कर्मी 25 से 28 अक्तूबर तक करेंगे वोटिंग प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. विस चुनाव में ड्यूटी करने वाले सरकारी सेवक पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करेंगे. मतपत्र कोषांग के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा में वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. उक्त स्कूल में 25 से 28 अक्तूबर तक द्वितीय चरण में कर्मियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी दौरान कर्मी अपना मतदान भी कर लेंगे. बताया गया है कि डीएवी में बनाये गये सुविधा केंद्र पर मतदान के दिन प्रतिनियुक्त होने वाले सभी प्रकार के पदाधिकारी व कर्मी, मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एवं निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले सरकारी व गैर सरकारी वाहनों के चालक, खलासी व कंडक्टर भी वोटिंग करेंगे. विधानसभा व नोडल पदाधिकारी रीगा विस क्षेत्र के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में बैरगनिया बीडीओ आशुतोष आनंद तो बथनाहा विस क्षेत्र के लिए मेजरगंज सीओ अमरनाथ चौधरी नामित किये गये हैं. परिहार विस क्षेत्र के लिए सोनबरसा सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त, सुरसंड के लिए चोरौत सीओ राजेंद्र पाठक, बाजपट्टी के लिए बोखड़ा बीडीओ महेश्वर पंडित, सीतामढ़ी के लिए डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, रून्नीसैदपुर के लिए नानपुर बीडीओ संदीप सौरभ एवं बेलसंड विस क्षेत्र के लिए परसौनी सीओ अजय कुमार ठाकुर नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. हर विस क्षेत्र के लिए बनाये गये सुविधा केंद्र पर तीन-तीन कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीन पाली में वोटिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के हवाले से मतपत्र कोषांग द्वारा जानकारी दी गयी है कि डीएवी स्कूल में मतदान के लिए निर्धारित तिथि को सुबह आठ से 10 बजे तक होमगार्ड जवान, पुलिसकर्मी, पेट्रोलिंग पार्टी व माइक्रो ऑबजर्बर वोटिंग करेंगे. सुबह 10 बजे से एक बजे तक द्वितीय पाली में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी तो एक बजे से पांच बजे तक प्रथम पाली में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी पोस्टल बैलेट पेपर से वोटिंग करेंगे. अतिरिक्त सुविधा केंद्र वैसे कर्मी जो प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र की संख्या, नाम, भाग संख्या व अपना क्रम संख्या की जानकारी नहीं होने के कारण अथवा किसी कारणवश प्रारूप 12 जमा नहीं कर सके तो उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में विस क्षेत्र संख्या, भाग संख्या व क्रम संख्या सहित मुद्रित प्रारूप 12 उपलब्ध कराया जायेगा. ऐसे कर्मियों के मतदान के लिए अतिरिक्त सुविधा केंद्र खोला गया है और केंद्र के नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर पंचायत, डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार नामित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें