महिलाओं को दिया इवीएम का प्रशक्षिण
महिलाओं को दिया इवीएम का प्रशिक्षण फोटो.एसइ.1पिपराही. प्रखंड के धनकौल पंचायत स्थित बूथ संख्या 97,98,99,100,101 पर महिलाओं को मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मतदाताओं को इवीएम से मतदान करने के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट रूपलाल मंडल व पुलिस पदाधिकारी प्रेम कुमार ने दिया. मौके पर पंचायत सचिव राजकुमार, आवास […]
महिलाओं को दिया इवीएम का प्रशिक्षण फोटो.एसइ.1पिपराही. प्रखंड के धनकौल पंचायत स्थित बूथ संख्या 97,98,99,100,101 पर महिलाओं को मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मतदाताओं को इवीएम से मतदान करने के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट रूपलाल मंडल व पुलिस पदाधिकारी प्रेम कुमार ने दिया. मौके पर पंचायत सचिव राजकुमार, आवास सहायक अमित कुमार व बीएलओ मौजूद थे.वारंटी गिरफ्तारडुमरी कटसरी. थाना पुलिस ने वारंटी नयागांव निवासी भोला राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.