मांगों के समर्थन में मधेशी नेताओं ने की नाकाबंदी

मांगों के समर्थन में मधेशी नेताओं ने की नाकाबंदी फोटो नंबर-20, बोर्डर पर धरना देते मधेशी 21, गौर में जुलूस निकाले आंदोलनकारीबैरगनिया. मधेश बंद के दौरान सीमावर्ती नेपाल के गौर में 61 वें दिन मंगलवार को बैरगनिया-गौर पथ के नो मेंस लैंड पर संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोरचा धरना देकर नाकेबंदी की. धरना का नेतृत्व सद्भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:57 PM

मांगों के समर्थन में मधेशी नेताओं ने की नाकाबंदी फोटो नंबर-20, बोर्डर पर धरना देते मधेशी 21, गौर में जुलूस निकाले आंदोलनकारीबैरगनिया. मधेश बंद के दौरान सीमावर्ती नेपाल के गौर में 61 वें दिन मंगलवार को बैरगनिया-गौर पथ के नो मेंस लैंड पर संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोरचा धरना देकर नाकेबंदी की. धरना का नेतृत्व सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमसैद कर रहे थे. धरना में शामिल मधेशी नेताओं ने कहा कि हिंदुओं के महान पर्व दशहरा में भी हड़ताल जारी रहेगा. मंगलवार को भी दुकानें नहीं खुली व सड़कों पर वाहनों का परिचालन नहीं हो सका. इधर गरुड़ा बाजार पर संघीय मधेशी मोरचा के नेताओं ने मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे, तथा संविधान में अपने अधिकारों को शामिल कराने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर बाबू लाल साह, शंभु सुप्रिम, अनिल सिंह, पवन कुमार, धनंजय मिश्र, शंभु गिरी व शंकर राय यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version