बच्चों को हाथ धुलाई की जानकारी दी

बच्चों को हाथ धुलाई की जानकारी दी फोटो नंबर- 24 बच्चों को सफाई की जानकारी देते समन्वयक सीतामढ़ी. अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर गुरुवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति, प्रकल्प के तत्वावधान में सभी प्रखंडों में बच्चों की हाथ धुलाया गया. इसी कड़ी में बथनाहा प्रखंड के कई विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

बच्चों को हाथ धुलाई की जानकारी दी फोटो नंबर- 24 बच्चों को सफाई की जानकारी देते समन्वयक सीतामढ़ी. अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर गुरुवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति, प्रकल्प के तत्वावधान में सभी प्रखंडों में बच्चों की हाथ धुलाया गया. इसी कड़ी में बथनाहा प्रखंड के कई विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आमोद कुमार झा ने पुरुष महिला व बच्चों को साफ-सफाई की जानकारी दी गयी. बताया गया कि सिर्फ पानी से हाथ धोने पर हाथों की पूरी तरह सफाई नहीं हो पाती है. जरूरत है खाना खाने व शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए. ऐसा करने से हाथ में लगे किटाणु व जिवाणु पूरी तरह साफ हो जाता है. इधर, नानपुर के प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार ने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता की बाबत जानकारी दी. यह बताया कि हाथ की साफ-सफाई नहीं करने से कई तरह की बीमारी हो सकती है. बच्चों को खाना खाने से पहले हर हाल में हाथ की धुलाई करने के लिए प्रेरित किया गया.

Next Article

Exit mobile version