11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अख्ता के तांत्रिक का पुनौरा में मिला शव

अख्ता के तांत्रिक का पुनौरा में मिला शव बरामद मोबाइल के आधार पर की जा रही है हत्यारे का पता लगाने की कोशिश लोहे के नुकीले सामान से गले व सर पर किया गया प्रहारयंत्र का समान खरीदने के लिए निकला था घर सेसीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा ओपी क्षेत्र के घोड़ा बाजार के […]

अख्ता के तांत्रिक का पुनौरा में मिला शव बरामद मोबाइल के आधार पर की जा रही है हत्यारे का पता लगाने की कोशिश लोहे के नुकीले सामान से गले व सर पर किया गया प्रहारयंत्र का समान खरीदने के लिए निकला था घर सेसीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा ओपी क्षेत्र के घोड़ा बाजार के समीप शिवहर पथ पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि शव के पास से मिले मोबाइल के माध्यम से बाद में शव की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी करीब 30-35 वर्षीय दशरथ राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक तांत्रिक का साला उमेश राय का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें बताया गया है कि दशरथ राय बुधवार की शाम करीब 5 बजे यंत्र का सामान खरीदने की बात कह कर सीतामढ़ी के लिए निकला था. इससे पहले राजोपट्टी, शिव मंदिर मोहल्ला निवासी स्व सुकन महतो की पत्नी भिखनी देवी से मोबाइल पर बात कर कहा कि वह यंत्र का सामान खरीदने शहर आ रहा है. देर हो जाएगा, तो रात को वहीं रुकेगा. काम जल्दी हो गया, तो लौट जाएगा. रात हो जाने पर जब भिखनी देवी ने तांत्रिक के मोबाइल पर संपर्क किया, तो एक अज्ञात आदमी फोन रिसिव कर कहा कि वे सो रहे हैं, सुबह बात किजिएगा. इसके बाद सुबह हत्या की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि सूचना पाकर मु भिखनी देवी भी सदर अस्पताल आकर उक्त बात बतायी. बताया गया है कि तांत्रिक अविवाहित था. पुलिस ने बताया कि तांत्रिक के गले व सर में लोहे के नुकीलेे सामान से प्रहार कर हत्या किया गया लगता है. परिजन बता रहे हैं कि तांत्रिक बुधवार की शाम घर से निकला था. जबकि शव से आ रही बदबू से पता चलता है कि तांत्रिक की हत्या कम से कम दो दिन पहले की गयी है. पुलिस शव के पास से मिले मोबाइल के आधार पर हत्या के सही कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें