दो बार मौका दिया, इस बार भी दें : गुड्डी

दो बार मौका दिया, इस बार भी दें : गुड्डी फोटो नंबर-19, समर्थन देने की अपील करती सपा प्रत्याशी रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सह सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी ने गुरुवार को विस क्षेत्र के विभिन्न पंचायत का भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की. प्रखंड के फुलवरिया, सिरखिरिया, मेहसौल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:45 PM

दो बार मौका दिया, इस बार भी दें : गुड्डी फोटो नंबर-19, समर्थन देने की अपील करती सपा प्रत्याशी रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सह सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी ने गुरुवार को विस क्षेत्र के विभिन्न पंचायत का भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की. प्रखंड के फुलवरिया, सिरखिरिया, मेहसौल व नाथपुर टोला का भ्रमण करने के दौरान उन्होंने कहा कि दो बार विधायक बन कर सेवा करने का मौका आपने दिया है, इस बार भी दें. विस क्षेत्र के शेष कार्यों को पूरा करने के लिए एक बार और विधायक बनने का मौका दे. जनसंपर्क अभियान में सभी वर्ग के लोगों का स्नेह व सहानुभूति प्राप्त हो रहा है. जात-पात व पार्टी से हट कर लोग सहयोग में आगे आ रहे है. इस माहौल को देख कर उनका उत्साह बढ़ता जा रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो उनकी जीत तय है.

Next Article

Exit mobile version